Asian Energy Services Limited (AESL) को Vedanta Limited से 865 करोड़ रुपये का बड़ा इंट्रीग्रेटेड सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें फील्ड डेवलपमेंट और O&M सर्विस शामिल हैं. यह टेंडर 57 महीने की अवधि के लिए है. इस करार से AESL के राजस्व और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद है. AESL ने इस डील को व्यापारिक विस्तार की दिशा में बड़ा कदम बताया है.