भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते का फायदा उठाने के लिए ब्रिटेन की 26 कंपनियां तैयार हैं। इनमें विमानन क्षेत्र की कंपनी एयरबस और लग्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस शामिल है। ये दोनों कंपनियां आने वाले दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों को 5 अरब डॉलर के विमान और इंजन का निर्यात करने जा रही हैं। इससे जहां भारत को विमान और इंजनों की आपूर्ति सुनिश्चित होगी वहीं ब्रिटेन में नई नौकरियां सृजित होंगी।