पीटर थिएल जो एक सफल उद्यमी, व्यवसायी, और निवेशक के रूप में प्रख्यात हैं तथा जिन्होंने 1998 में एलान मस्क के साथ मिलकर पेपाल (paypal), जो की विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी है, ने इस पुस्तक को लिखा है। पुस्तक में पेपाल के सफल प्रयोगों के आधार पर लेखक उन सब महत्वपूर्ण बिंदुओं पे प्रकाश डालते है जिनको समझ कर कोई एक नया व्यवसाय या एक नया स्टार्टअप खड़ा कर सकता है। लेखक के अनुसार सफल व्यवसायी बनने या स्टार्टअप खड़ा करने का मार्ग है जीरो से एक का अर्थात् ऐसा उत्पाद बनाना जो पहले से उपलब्ध न हो या फिर पहले से किसी और कंपनी ने अभी न बनाया हो। यही नवाचार और तकनीकी विकास है जिससे समृद्धि बढ़ती है। बाजार में पहले से मौजूद वस्तु का निर्माण 1 से छ की यात्रा है। लेखक का मानना है की बिजनेसमैन को हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए की कैसे उसकी कंपनी और उसके उत्पाद बाजार में अपना एकाधि कार बना कर रख सकते हैं। पुस्तक में पीटर थियल द्धारा निम्नलिखित चार बिंदुओं को महत्वपूर्ण बताया गया। प्रथम, उत्पाद पर पूर्ण अधिकार का होना अर्थात ट्रेडमार्क, कॉपीराइट आदिकारों का होना, दूसरा, अपने उत्पाद और कंपनी का नेटवर्क प्रभाव अधि क से अधिक करना। तीसरा, उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए ताकि इकोनॉमी ऑफ स्केल का लाभ मिल सके । चतुर्थ, अपने उत्पाद की सही ब्रांडिंग करना ताकि बेहतर कीमत मिल सके । लेखक व्यवसाय को सफलतापूर्वक चलाने हेतु चार बातों पर जोर देते हैं दृ स्टार्टअप को किसी अनजान की बजाय अच्छे से जानकार के साथ शुरू करना, संगठन में भूमि का एवं दायित्व का साफ निर्धारण, पूर्णकालिक कर्मचारियों की नियुक्ति तथा फाउंडर को ज्यादा सैलरी नहीं देना । लेखक मार्केटिंग के महत्व पर भी काफी बाल देते हैं। मुझे विश्वास है, इस पुस्तक को पढ़ कर उद्यमी को एक नया व्यवसाय या स्टार्टअप खड़ा करने में काफी सहायता मिलेगी। पुस्तक के वैचारिक तथा व्यवहारिक दोनो पक्ष मजबूत हैं।
पुस्तक आनलाइन अमेजन पर उपलब्ध है।
समीक्षा प्रो० राज कुमार मित्तल ,
अखिल भारतीय सह संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच
Image Source: https://www.flipkart.com/zero-one-book-hindi-paperback-peter-thiel-blake-masters/p/itmb7ecd35c7d3a2