लद्दाख में दलाई लामा के प्रवास के दौरान तिब्बती परिवारों को चीन से सटी एलएसी के पास चुमुर क्षेत्र में बसाने की तैयारी है। लेह के थिकसे मठ ने इसके लिए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन को भूमि दी है। चुमुर में पुनर्वास से चीन की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। थिकसे रिनपोचे ने इसे तिब्बतियों के प्रति नैतिक जिम्मेदारी बताया है।