भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को भारतीय कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान 24 जुलाई को लंदन में साइन किया जाएगा। इस दौरे में पीएम मोदी पहले UK और फिर मालदीव जाएंगे। उनके साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे।