प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा से पहले भारत ने यूरोपियन यूनियन (EU) की धमकियों पर सख्त स्टैंड लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कर दिया है कि रूस से तेल खरीदने के मामले में भारत किसी के भी दबाव में नहीं आएगा। उन्होंने कहा है कि भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पहले ध्यान में रखेगा। विक्रम मिसरी बोले, ‘हमारी सरकार के लिए ऊर्जा सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी जरूरी होगा,हम वो करेंगे।’