जीवन में सफलता उन्हें ही मिलती है जो उसे पाने के लिए अपनी पूरी लगन और मेहनत से उसके लिए प्रयत्न करते है अपने जीवन का लक्ष्य पहले से ही निर्धारित करते है कि उन्हें जीवन में करना क्या है ऐसे ही द्रण निश्चय वाले धरमसिंह जी है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ग्रेन बेल रेस्टोरेंट की नीव रखी. धरम सिंह जी ने 1978 में मेरठ से अपनी बीण्कॉम की शिक्षा पूरी की. धरम सिंह जी का कभी भी नौकरी का कोई इरादा नही था शुरू से वो कोई अपना व्यापर करना चाहते थे हापुर गाज़ियाबाद में उन्होंने गन्ने की जूस से लेकर सब्जियों के व्यापर तक का काम किया . घर की जिमेदारी भी निभाते रहें कुछ वर्षो बाद दिल्ली में आकर उन्होंने एक होटल में काम किया और अपने व्यापार के लिए पैसे जमा करते रहे . जिस जगह धरम सिंह जी ने काम किया और होटल का काम सिखा वहा के मालिक समीर जी ने उन्हें अपना एक खाली दुकान देदी खुद का रेस्टोरंट चलाने लिया वो समय उनके सपनो की पहली उड़न थी. धरम सिंह जी ने अपने होटल का नाम ग्रेन बेल रखा और आज उनका ये रेस्टारेंट पुरे मुखर्जी नगर का सबसे मशहूर रेस्टारेंट है. इनकी सालाना 15 लाख रूपये की कमाई होती है और साथ ही धरम सिंह जी अब 10 -15 लोगों को रोजगार भी दे रहे है .