प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की मालदीव यात्रा पर दुनिया भर का ध्यान गया. 26 जुलाई 2025 को उन्होंने मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
यह दौरा इसलिए ख़ास रहा क्योंकि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था और जीत के बाद शुरुआती महीनों में भारत को लेकर सख़्त रुख़ अपनाया था.
उस समय मुइज़्ज़ू लगातार चीन से संबंध मजबूत करने की बातें कर रहे थे. लेकिन अब उन्हीं मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री मोदी को इस बड़े राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया.
इसी वजह से इस यात्रा को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में व्यापक कवरेज मिली और इसे भारत और मालदीव के रिश्तों में बदलाव के संकेत के तौर पर देखा गया, ख़ासकर उस समय जब चीन भी मालदीव में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.