दुनिया के कृषि बाजार में बड़ी हलचल मच गई है. चीन ने अचानक अमेरिका से आ रहे सोयाबीन के शिपमेंट्स को बीच रास्ते में ही रद्द कर दिया. जहाज जब समुद्र में थे, तभी एक्सपोटर्स को डिलीवरी रोकने का आदेश दिया गया. इसके बाद चीन ने फौरन अपनी खरीद ब्राजील की ओर मोड़ दी. यह कदम सिर्फ ट्रेड वॉर नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई एक रणनीतिक चाल मानी जा रही है.

You are here:
Go to Top